UPSC Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

UPSC Interview Questions: UPSC में आईएएस अधिकारी बनने के लिए हर कैंडिडेट को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है । UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ) इंटरव्यू 20 से 30 मिनट तक चलता है । UPSC इंटरव्यू लेने वाले पैनल में 4 से 5 व्यक्ति होते है । इंटरव्यू में कैंडिडेट के IQ, बुद्धि, दिमाग की व्यापकता, कॉमन सेंस व् निर्णय लेने कि क्षमता का पता लगाया जाता है । इंटरव्यू में कठिन व् आसान दोनों तरह के सवालों के साथ साथ ट्रिकी question भी पूछे जाते है । UPSC व् अन्य परीक्षाओं में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जा सकतें है ।

UPSC interview questions

IAS इंटरव्यू में पूछे जा सकने वाले प्रश्न

प्रश्न – ऐसा कौन सा जीव है जिसके न तो कान होते हैं और नहीं ही आंखें?
उत्तर – केंचुआ ।

प्रश्न – वह कोंन सा जानवर है जो आँख खोल कर सोता है?
उत्तर – घड़ियाल (मगरमच्छ) ।

प्रश्न – वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते?
उत्तर : परछाई ।

प्रश्न – वह कौनसा फल है जो मीठा होने के बाद भी नहीं बिकता?
उत्तर – सब्र का फल ।

प्रश्न – मानव के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां होती है?
जवाब – कान में ।

प्रश्न – वह क्या है जिसे आप खाते ही लाल हो जाते हैं और पीते ही शांत हो जाते हैं?
जवाब – गुस्सा ।

प्रश्न – तलाक किसका होता है ?
उत्तर – शादी शुदा का ।

प्रश्न – उसका चीज का नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर – ढोलक।

प्रश्न – ऐसा क्या है जो है तो आपका लेकिन उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते है ?
उतर- आपका नाम ।

प्रश्न – 1 से 100 तक की गिनती में A अक्षर कितने बार आता है?
उत्तर – 1 से 100 तक की गिनती में A अक्षर एक बार भी नहीं आता है.

प्रश्न – कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?
उत्तर – पठानकोट ।

प्रश्न – औरत का वह कौन सा रूप है जो सब देखते हैं सिवाय उसके पति के?
उत्तर – विधवा का रूप ।

प्रश्न – कौन सी चीज है जो गर्म करें तो जम जाती है?
उत्तर – अंडा ।

प्रश्न – चीन में एक बच्चे का जन्म हुआ तो आप बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा.?
उत्तर – पैदा हुए बच्चे के दांत नही होते तो रंग का मतलब ही नही ।

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
प्रश्न – प्यास

UPSC परीक्षा में चरण

UPSC परीक्षा में तीन चरण होते है

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परिक्षण (Interview / Personality Test).

प्रत्येक अभ्यर्थी को इन चरणों से गुजरना होता है और तभी वह एक ऑफिसर बनता है।

FAQ

आईएएस बनने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक ।

यूपीएससी के पेपर कैसे आते हैं?

यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और सात मेरिट-आधारित पेपर शामिल होते हैं. प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि का होगा।

UPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

आईएएस, आईपीएस, आईईएस या आईएफएस अधिकारी पर चयन होता है।

Leave a Comment