134A Admission Form 2023 Registration: 134a-hr Admission form 2023

134A form 2023: 134-A-hr-in application form offline registration opening now. Apply for the 134A admission on the official website of the education department Haryana. Link for 134A online registration and 134A admission dates are given below for the year 2023.

लेटेस्ट अपडेट:-

चिराग स्कीम के तहत कौन कौन प्राइवेट स्कूल में फ्री दाखिला ले सकता है?

  • प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन छात्रों के अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी, उन्हीं छात्रों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा तथा वह आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी।
  • इस स्कीम के तहत केवल वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त / उत्तीर्ण की होगी।
  • छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खण्ड जिसमें वे पढ़ रहे हैं उसी खण्ड के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होगें तथा वे खण्ड में एक से अधिक विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिस मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय को अभिभावक / छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा वह विद्यालय अभिभावक / छात्र को पावती ( रसीद ) अवश्य देगा ।
  • सफल छात्र का पिछले सरकारी विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) लिया जाना अनिवार्य होगा। (8) दाखिले के लिए बच्चे की फैमिली आई.डी परिवार पहचान पत्र (PPP No.) का होना अनिवार्य है।

यदि आप आपके एरिया में कौन- कौन से स्कूल चिराग योजना में आते है यह जानने के लिए या चिराग योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करें,

इस नीचे दिए फॉर्म (चिराग 2023-24) को भरकर प्राइवेट स्कूल में जमा करवाना है.

Cheerag Yojna form/ चिराग योजना फॉर्म

cheerag scheme form session 2023-24

CHEERAG) Scheme: Guidelines regarding admission in recognized private schools 2023-24 See here

ACT/Scheme/Yojna Chirag yojna (Right To Education /RTE)
विभाग शिक्षा विभाग हरियाणा
सत्र2023-24
दाखिला शुल्क फ्री एडमिशन RTE
आर्थिक रूप से दुर्बल/कमजोर/SC/हैंडीकैप वर्ग का बालक आवेदन तिथि15 March to 31 March 2023
आवेदन अंतिम तिथि31 March 2023
लाटरी ड्रा की तिथि01 April 2023 to 05 April 2023
बालकों के दाखिले की अंतिम तिथि10 April 2023
बालकों द्वारा दाखिला नलेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग ) से बालकों को दाखिला देने की तिथिNot relesed yet
2023-24 LetterRead here
Free Admission Details पूर्ण जानकारी हेतू यह पत्र पढ़ें

दूसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के फॉर्म भरने की डेट व् किस स्कूल में कितनी सीट खाली है की डिटेल अभी नही आई है, डिटेल आते ही यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा

जिस स्कूल में आप पहली कक्षा, के. जी./प्री-प्राइमरी स्कूल , नर्सरी में एडमिशन लेना चाहते हैं उस स्कूल में नीचे दिया गया फॉर्म भरकर जमा करवाए व् निचे दी गयी रसीद लेना न भूलें

134A का नया रूप लागू , अब प्राइवेट स्कूल में केवल पहली कक्षा, के. जी./प्री-प्राइमरी स्कूल , नर्सरी/प्री-स्कूल से फ्री में पढ़ सकेगा बच्चाI अगली कक्षाओं में फ्री दाखिला हेतू सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम के मॉडर्न संस्कृति स्कूल बनाये गये हैंI

दाखिला किसे मिलेगा-

  • अलाभप्रद समूह का बालक-SC, ST, Handicapped (निःशक्त)- इन्हें आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है
  • आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग का बालक– वार्षिक आय एक लाख अस्सी हज़ार से कम- इन्हें आय प्रमाण पत्र की जरूरत है

किस आयु के बच्चो को मिलेगा दाखिला?

आयु सीमा ……………….. के अनुसार गिनी जाएगी I

आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग का बालक के लिए ये उम्र रहेगी

  • पहली कक्षा- (5-7 वर्ष )
  • के. जी./प्री-प्राइमरी – (4-6 वर्ष )
  • नर्सरी/ प्री स्कूल -(3 – 5 वर्ष )

निःशक्त वर्ग का बालक के लिए ये उम्र रहेगी

  • पहली कक्षा- (5-9 वर्ष )
  • के. जी./प्री-प्राइमरी – (4-9 वर्ष )
  • नर्सरी/ प्री स्कूल -(3 – 9 वर्ष )

आवेदन की तिथि

आर्थिक रूप से दुर्बल/कमजोर वर्ग का बालक आवेदन तिथि 2023
आवेदन अंतिम तिथि 2023
लाटरी ड्रा की तिथि 2023
बालकों के दाखिले की अंतिम तिथि 2023
बालकों द्वारा दाखिला नलेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग ) से बालकों को दाखिला देने की तिथि 2023

आवेदन पत्र में क्या क्या जानकारी देनी है

  • बच्चे का नाम-
  • जन्म तिथि (जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करें )
  • आधार कार्ड नंबर (संलग्न करें)
  • पिता का नाम
  • पिता का व्यवसाय
  • माता का नाम
  • माता का व्यवसाय
  • जाति (प्रूफ संलग्न करें, अलाभप्रद समूह का बालक हेतू अन्यथा केवल जाति लिखें )
  • वार्षिक आय (एक लाख अस्सी हज़ार से कम- इन्हें आय प्रमाण पत्र की जरूरत है आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग का बालक)
  • घर का पता
  • बच्चे का फोटो
  • अन्य जानकारी

>>फॉर्म डाउनलोड करने व् और जानकारी हेतू यह पढ़ें<<<

नियम 134-ए को हरियाणा सरकार ने किया खत्म….अब निजी स्कूलों में नहीं हाेगा फ्री अब सरकार ने फैसला लिया है कि 134ए वाले दाखिले सरकारी में खुले हुए इंग्लिश मीडियम मॉडल संस्कृति स्कूल में किया जायेगा (यह पत्र देखें/पढ़ें)

सत्र 2023 के फॉर्म भरने की कोई तिथि अभी हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा घोषित नही की गयी है। 2023 में फॉर्म आने (रजिस्ट्रेशन शुरू ) होने की संभावना है

दूसरे चरण के दाखिले का शेड्यूल 2nd list admission schedule 134A Haryana

  • 29 जनवरी से 02 फरवरी 2023 तक दूसरे चरण में स्कूल चयन के लिए आवेदन करेंगे।
  • – 07 फरवरी को दूसरे चरण के तहत स्कूल आवंटन का ड्रा निकलेगा।
  • – 09 से 18 फरवरी तक दूसरे चरण के तहत दाखिले दिए जाएंगे।
  • जो सीटें रिक्त बचीं हैं। उन पर दूसरे चरण की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट:- 134Aदूसरा ड्रा का रिजल्ट भी पहले की तरह ऑनलाइन जारी हो चुका है

> 134A 2nd List रिजल्ट यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें देखें

अभी 2023 के 134ए  के फॉर्म नही निकले है जैसे ही फॉर्म निकलेंगे यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा

>>134A नवीनतम जानकारी यहाँ देखें<<<

134ए परीक्षा मुख्य निर्देश

परीक्षा समय– दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक

परीक्षा केंद्र पर कब पहुंचना है-परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले जरुर पहुँच जाये.

134ए परीक्षा कक्षा– 2nd to 8th, 9th to 12th.

परीक्षा केंद्र– परीक्षा आपके खंड (ब्लाक ) पर होगी. https://134a-hr.in/ से परीक्षा केद्र सूची डाउनलोड कर लें या संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से पता कर लें.

रोल नंबर/एडमिट कार्ड– पंजीकृत फॉर्म/आवेदन पत्र पर 10 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर ही आपका रोल नंबर होगा.

पंजीकृत फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
https://134a-hr.in/ वेबसाइट खोल कर छात्र को अपनी पंजीकृत आईडी (10 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज करनी होगी व पंजीकृत फॉर्म डाउनलोड करना होगा.

परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जाना है?

  1. पंजीकृत फॉर्म/ आवेदन पत्र (एप्लीकेशन फॉर्म जो आपने ऑनलाइन भरा था)परीक्षा केद्र पर साथ लेकर जाएँ.
  2. वैध फोटो आईडी प्रमाण: आधार कार्ड/स्कूल आईडी कार्ड बच्चे के फोटो वाला
  3. पेंसिल/ब्लू पेन
  4. पानी के बोतल लेकर जा सकते है इलेक्ट्रोनिक उपकरण साथ नही लि जा सकते

प्राइवेट स्कूल कौन सा मिलेगा?

आपको मेरिट के आधार पर जो भी स्कूल मिलेगा उसका मेसेज आपके पंजीकृत मोबाइल पर आयेगा.
और ज्यादा जानकरी के लिए यह पत्र पढ़ें⇒पत्र

134A Application Form 2023 Detail

Application Form Name134A
StateHaryana
Acedemic Year2023
CategoryRegistration Form
134A online Application form fill Start dateOpening soon
Application Form 134AApply the Last date
Test Date
Direct Link Apply online134a-hr.in/student-registration
134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link-1134a-hr.in
134A Syllabus and Question Paper DetailQuestion Paper Link

Important Admission Dates previous year134A:

हिन्दी में पढ़े 134-ए क्या है

Haryana Education Department issued guidelines on how to fill the online application form for the 134A rule. No offline application form will be accepted by the department.

Read more: Download 134-A Admit Card

अपने बच्चे की अभी से 134 A पेपर की तैयारी करवाएं, 134- A सैंपल पेपर देखने व डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

134A admission dates have been finalized by the department.

* students are allowed to apply for and take admission in the same private school where they are currently enrolled. (see letter last line)

Eligibility for 134A Admission (134ए प्रवेश के लिए पात्रता)

Only students who are currently studying in Haryana and have an SRN (Student Registration Number) are eligible for admissions under Rule 134A.

केवल वे छात्र जो वर्तमान में हरियाणा में पढ़ रहे हैं और जिनके पास एसआरएन (छात्र पंजीकरण संख्या) है, वे नियम 134 ए के तहत प्रवेश के लिए पात्र हैं।

  • School leaving certificates from the previous school will be mandatory for admission under Rule 134A.
  • नियम 134 ए के तहत प्रवेश के लिए पिछले स्कूल से स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

Students with families of income less than or equal to 2,00,000 lakh per annum will be eligible for application under the Economically Weaker Section (EWS).

प्रति वर्ष 2,00,000 लाख या उससे कम आय वाले परिवारों के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत आवेदन के लिए पात्र होंगे।

The proof for EWS are: –

  • Income Certificate from the Tehsildar (Income certificate is valid for 1 year from the date of issue) valid at the time of admission
    OR
    an Affidavit of income from Class 1 Magistrate valid at the time of admission.
  • Students from Below Poverty Line (BPL) families can apply with a valid BPL Ration Card

ईडब्ल्यूएस के लिए प्रमाण: –

  • प्रवेश के समय तहसीलदार से आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध है)
    या
    कक्षा 1 मजिस्ट्रेट से आय का एक हलफनामा मान्य है प्रवेश का समय।
  • गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों के छात्र वैध बीपीएल राशन कार्ड के साथ आवेदन कर सकते हैं

Documents required for 134A admission

134ए के तहतप्रवेश के लिए छात्रों को तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

1. Birth Proof (One of the Following)

  • Aadhar Card
  • Birth Certificate
  • Anganwadi Record
  • Hospital/Midwife/Auxiliary Nurse register record
  • Affidavit of the date of birth by the parent

1. जन्म प्रमाण (निम्न में से एक)

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आंगनवाड़ी रिकॉर्ड
  • अस्पताल / दाई / सहायक नर्स रजिस्टर रिकॉर्ड
  • माता-पिता द्वारा जन्म तिथि का शपथ पत्र

2. Parent ID Proof (One of the Following)

  • Aadhar Card
  • Pan Card Voter Id
  • Passport Driving License

2. पैरेंट आईडी प्रूफ (निम्न में से एक)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड वोटर आईडी
  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस

3. Address Proof (One of the Following)

  • • Electricity Bill
  • • Ration card
  • • Aadhar card
  • • Domicile
  • • Passport
  • • Rent agreement

3. पता प्रमाण (निम्नलिखित में से एक)

  • • बिजली बिल
  • • राशन कार्ड
  • • आधार कार्ड
  • • अधिवास
  • • पासपोर्ट
  • • किराया समझौता

The student can select up to 15 schools, 10 in their block of residence and 5 outside the block of residence.

छात्र 15 स्कूल का चयन कर सकतें है, निवास ब्लॉक के 10 स्कूलों का चयन कर सकते हैं और 5 निवास के ब्लॉक के बाहर।

छात्रों को आवेदन करने और प्रवेश लेने की अनुमति है वही निजी स्कूल जहां वे वर्तमान में नामांकित हैं। पत्र कि आखरी लाइन पढ़ें

134A Helpline number, 134A toll-free number

  • 134-A के एडमिशन से संबन्धित जानकारी के लिये दिये गये नंबर पर मिस कॉल करें 011-411-82977
  • For information related to admission of 134-A, give a miss call on the given number 011-411-82977
  • यदि पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया haryana134a@gmail.com पर ईमेल करें। आपको 24-48 घंटों के भीतर प्रतिक्रिया प्राप्त होगी।
  • If you have any queries during the process of registration, please email haryana134a@gmail.com. You will receive a response within 24-48 hrs.

Click here to download 134A-hr Application form

छात्रों के पंजीकरण के लिए निर्देश:

  1. अभिभावक 134a-hr.in पर जायें।
  2. वेबसाइट खुलने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलने पर सही जानकारी ध्यान से फ़ॉर्म में भरें।
  4. अपने दिये हुए मोबाइल नम्बर पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा, जो आवंटन के समय काम आयेगा।
  5. सभी प्रकार की जानकारी भरें और “आगे बढें (Save and Next)” बटन पर क्लिक करें।
  6. सभी जानकारी भरने के पश्चात “जमा करें (Submit)” बटन पर क्लिक करें।
  7. स्टार * लगे हुए क्षेत्रों में जानकारी भरना अनिवार्य है।

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ

बच्चा अगर सरकारी स्कूल से है तो, पिछली कक्षा में उसके नूअंतम 55% कुल अंक होने चाहिए एवं पिछले ४ मूल्यांकन टेस्ट्स में नूअंतम 50% अंक होने चाहिए.
बच्चा अगर प्राइवेट स्कूल से है तो, उससे विभाग द्वारा करवाए जाना वाला मूल्यांकन टेस्ट देना होगा एवं उस में नूअंतम 55% अंक लाने होंगे.

134A form 2023 Application form 2023-24 session

All the candidates who want to apply under the 134A rule must fulfill some conditions about family income and marks obtained. Students’ family income must be up to 2 lac, not more than two lakh. The written test will not be taken those students are studying in Govt. schools of Haryana. The written test will be taken for students who are studying in private schools. Govt. school students and private school students both have to apply for 134A online registration form to take part in the process.

Instructions for 134A Online form Students registration

How to register online 134A application form 2023-24? The decision was taken by the Haryana Govt. that all applications should be accepted online only. The website for online filling of the application form has been published by the department.
Before filling online application read the instructions carefully.

How to fill 134a-hr.in application form 2023

  • Take the SRN (Student Registration number) from the school where the student is studying.
  • Take the result of the student.
  • Keep original document for BPL/EWS while filling 134a online application form.
  • Other documents for like Aadhar card/ Voter card/ Passport/Ration card/ domocile.
  • Take a mobile number with you in working conditions.
  • Open this Link1 or Link2
  • Now in website 134a-hr.in click on Student Registration.
  • Fill all the mandatory columns and at last take a print of registration number and filled schools.

Read in Hindi

Admission Schedule of 134A Haryana

The admission schedule has been issued by the Education Department Haryana. All the parents are advised to see the schedule carefully and follow these instructions. Also, read the official instructions released by the education department from time to time.
134A form 2023 Latest News: Online Registration and 134-A-hr admission date 2023. 134A admission Registration date has been published by the Education Department Haryana.

  • 134A आवेदन पत्र भरने की तिथि- ( नई तिथि2023)
  • 134A टेस्ट की तिथि- Opening soon
  • 134A RESULT DATE- –
  • पहला ड्रा की तिथि- J2023
  • प्राइवेट स्कूल में दाखिला-2023
  • 134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link1 https://134a-hr.in

Visit the Official website of the Education Department- http://schooleducationharyana.gov.in/

134A form 2021: 134a-hr.in Application Form 2023

Open the official website of 134-A. Read the instructions carefully. Keep documents ready with you while filling out the 134A application online. Starting month for the online application for 134A is 2023. The last date for the 134A form online is May 2023. The admission schedule of 134 A admission in private school from July 2023. For any questions please ask in a comment given below.

Haryana Education Department issued guidelines on how to fill the online application form for the 134A rule. No offline application form will be accepted by the department.

Read more: Download 134-A Admit Card

अपने बच्चे की अभी से 134 A पेपर की तैयारी करवाएं, 134- A सैंपल पेपर देखने व डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

134A admission dates have been finalized by the department.

* students are allowed to apply for and take admission in the same private school where they are currently enrolled. (see letter last line)

Eligibility for 134A Admission (134ए प्रवेश के लिए पात्रता)

Only students who are currently studying in Haryana and have an SRN (Student Registration Number) are eligible for admissions under Rule 134A.

केवल वे छात्र जो वर्तमान में हरियाणा में पढ़ रहे हैं और जिनके पास एसआरएन (छात्र पंजीकरण संख्या) है, वे नियम 134 ए के तहत प्रवेश के लिए पात्र हैं।

  • School leaving certificates from the previous school will be mandatory for admission under Rule 134A.
  • नियम 134 ए के तहत प्रवेश के लिए पिछले स्कूल से स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

Students with families of income less than or equal to 2,00,000 lakh per annum will be eligible for application under the Economically Weaker Section (EWS).

प्रति वर्ष 2,00,000 लाख या उससे कम आय वाले परिवारों के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत आवेदन के लिए पात्र होंगे।

The proof for EWS are: –

  • Income Certificate from the Tehsildar (Income certificate is valid for 1 year from the date of issue) valid at the time of admission
    OR
    an Affidavit of income from Class 1 Magistrate valid at the time of admission.
  • Students from Below Poverty Line (BPL) families can apply with a valid BPL Ration Card

ईडब्ल्यूएस के लिए प्रमाण: –

  • प्रवेश के समय तहसीलदार से आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध है)
    या
    कक्षा 1 मजिस्ट्रेट से आय का एक हलफनामा मान्य है प्रवेश का समय।
  • गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों के छात्र वैध बीपीएल राशन कार्ड के साथ आवेदन कर सकते हैं

Documents required for 134A admission

134ए के तहतप्रवेश के लिए छात्रों को तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

1. Birth Proof (One of the Following)

  • Aadhar Card
  • Birth Certificate
  • Anganwadi Record
  • Hospital/Midwife/Auxiliary Nurse register record
  • Affidavit of the date of birth by the parent

1. जन्म प्रमाण (निम्न में से एक)

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आंगनवाड़ी रिकॉर्ड
  • अस्पताल / दाई / सहायक नर्स रजिस्टर रिकॉर्ड
  • माता-पिता द्वारा जन्म तिथि का शपथ पत्र

2. Parent ID Proof (One of the Following)

  • Aadhar Card
  • Pan Card Voter Id
  • Passport Driving License

2. पैरेंट आईडी प्रूफ (निम्न में से एक)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड वोटर आईडी
  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस

3. Address Proof (One of the Following)

  • • Electricity Bill
  • • Ration card
  • • Aadhar card
  • • Domicile
  • • Passport
  • • Rent agreement

3. पता प्रमाण (निम्नलिखित में से एक)

  • • बिजली बिल
  • • राशन कार्ड
  • • आधार कार्ड
  • • अधिवास
  • • पासपोर्ट
  • • किराया समझौता

The student can select up to 15 schools, 10 in their block of residence and 5 outside the block of residence.

छात्र 15 स्कूल का चयन कर सकतें है, निवास ब्लॉक के 10 स्कूलों का चयन कर सकते हैं और 5 निवास के ब्लॉक के बाहर।

छात्रों को आवेदन करने और प्रवेश लेने की अनुमति है वही निजी स्कूल जहां वे वर्तमान में नामांकित हैं। पत्र कि आखरी लाइन पढ़ें

134A form 2023 Application Form 2023-24 session

All the candidates who want to apply under the 134A rule must fulfill some conditions about family income and marks obtained. Students’ family income must be up to 2 lac, not more than two lakh. The written test will not be taken those students are studying in Govt. schools of Haryana. The written test will be taken for students who are studying in private schools. Govt. school students and private school students both have to apply for 134A online registration form to take part in the process.

Instructions for 134A Online form Students registration

How to register online 134A application form 2023? The decision was taken by the Haryana Govt. that all applications should be accepted online only. The website for online filling of the application form has been published by the department.
Before filling online application read the instructions carefully.

How to fill 134a-hr.in application form 2023

  • Take the SRN (Student Registration number) from the school where the student is studying.
  • Take the result of the student.
  • Keep original document for BPL/EWS while filling 134a online application form.
  • Other documents for like Aadhar card/ Voter card/ Passport/Ration card/ domocile.
  • Take a mobile number with you in working conditions.
  • Open this Link1 or Link2
  • Now in website 134a-hr.in click on Student Registration.
  • Fill all the mandatory columns and at last take a print of registration number and filled schools.

Read in Hindi

Admission Schedule 134A Haryana Session 2023

The admission schedule has been issued by the Education Department Haryana. All the parents are advised to see the schedule carefully and follow these instructions. Also, read the official instructions released by the education department from time to time.
134A form 2021 Latest News: Online Registration and 134-A-hr admission date 2023. The registration date has been published by the Education Department Haryana.

  • 134A आवेदन पत्र भरने की तिथि- Comin soon
  • 134A टेस्ट की तिथि- Not published yet
  • 134A RESULT DATE- –
  • पहला ड्रा की तिथि- –
  • प्राइवेट स्कूल में दाखिला–
  • 134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link1 https://134a-hr.in

134A Appliction Form 2023

Open the official website of 134-A for more details like registration date and 134A application form start date. Read the instructions carefully. Keep documents ready with you while filling out the 134A application online. Starting date for the online application for 134A is in April 2023. The last date for the 134A form online is in May 2023. The admission schedule of 134 A admission in private school from 15.12.2021. For any doubt please ask in a comment given below.

196 thoughts on “134A Admission Form 2023 Registration: 134a-hr Admission form 2023”

Leave a Comment