UPSC Interview Questions: UPSC में आईएएस अधिकारी बनने के लिए हर कैंडिडेट को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है । UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ) इंटरव्यू 20 से 30 मिनट तक चलता है । UPSC इंटरव्यू लेने वाले पैनल में 4 से 5 व्यक्ति होते है । इंटरव्यू में कैंडिडेट के IQ, बुद्धि, दिमाग की व्यापकता, कॉमन सेंस व् निर्णय लेने कि क्षमता का पता लगाया जाता है । इंटरव्यू में कठिन व् आसान दोनों तरह के सवालों के साथ साथ ट्रिकी question भी पूछे जाते है । UPSC व् अन्य परीक्षाओं में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जा सकतें है ।

IAS इंटरव्यू में पूछे जा सकने वाले प्रश्न
प्रश्न – ऐसा कौन सा जीव है जिसके न तो कान होते हैं और नहीं ही आंखें?
उत्तर – केंचुआ ।
प्रश्न – वह कोंन सा जानवर है जो आँख खोल कर सोता है?
उत्तर – घड़ियाल (मगरमच्छ) ।
प्रश्न – वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते?
उत्तर : परछाई ।
प्रश्न – वह कौनसा फल है जो मीठा होने के बाद भी नहीं बिकता?
उत्तर – सब्र का फल ।
प्रश्न – मानव के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां होती है?
जवाब – कान में ।
प्रश्न – वह क्या है जिसे आप खाते ही लाल हो जाते हैं और पीते ही शांत हो जाते हैं?
जवाब – गुस्सा ।
प्रश्न – तलाक किसका होता है ?
उत्तर – शादी शुदा का ।
प्रश्न – उसका चीज का नाम बताइए जिसको पीटने पर लोगों को बहुत मज़ा आता है?
उत्तर – ढोलक।
प्रश्न – ऐसा क्या है जो है तो आपका लेकिन उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते है ?
उतर- आपका नाम ।
प्रश्न – 1 से 100 तक की गिनती में A अक्षर कितने बार आता है?
उत्तर – 1 से 100 तक की गिनती में A अक्षर एक बार भी नहीं आता है.
प्रश्न – कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते?
उत्तर – पठानकोट ।
प्रश्न – औरत का वह कौन सा रूप है जो सब देखते हैं सिवाय उसके पति के?
उत्तर – विधवा का रूप ।
प्रश्न – कौन सी चीज है जो गर्म करें तो जम जाती है?
उत्तर – अंडा ।
प्रश्न – चीन में एक बच्चे का जन्म हुआ तो आप बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा.?
उत्तर – पैदा हुए बच्चे के दांत नही होते तो रंग का मतलब ही नही ।
प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
प्रश्न – प्यास
UPSC परीक्षा में चरण
UPSC परीक्षा में तीन चरण होते है
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परिक्षण (Interview / Personality Test).
प्रत्येक अभ्यर्थी को इन चरणों से गुजरना होता है और तभी वह एक ऑफिसर बनता है।
FAQ
ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक ।
यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और सात मेरिट-आधारित पेपर शामिल होते हैं. प्रत्येक पेपर तीन घंटे की अवधि का होगा।
आईएएस, आईपीएस, आईईएस या आईएफएस अधिकारी पर चयन होता है।